भोगवती
From जैनकोष
(1) गंधमादन गजदंत पर्वत के लोहितकूट पर रहने वाली एक दिक्कुमारी देवी । हरिवंशपुराण 5.227
(2) शिवंकरपुर के राजा अनिलवेग और उसकी कांता कांतवती की पुत्री, हरिकेतु की बहिन । महापुराण 47.49-50, 60
(3) हेमपुर के राजा हेम विद्याधर की रानी और चंद्रवती की जननी । पद्मपुराण - 6.564-565
(4) माकंदी नगरी के राजा द्रुपद की प्रिया और द्रौपदी की जननी । हरिवंशपुराण 45. 121, पांडवपुराण 15.41-42