कनक
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
दक्षिण क्षौद्रवर द्वीप तथा घृतवर समुद्र के रक्षक व्यंतर देव–देखें व्यंतर - 4।
पुराणकोष से
(1) स्वर्ण अर्थ में व्यवहृत शब्द । महापुराण 3. 36
(2) भविष्यत् कालीन प्रथम कुलकर । महापुराण 76.483, हरिवंशपुराण 60.555
(3) धृतराष्ट्र तथा उसकी रानी गांधारी का पुत्र । पांडवपुराण 8.205
(4) धृतवर समुद्र का रक्षक देव । हरिवंशपुराण 5.642
(5) कुंडलगिरि की पूर्व दिशा का एक कूट । यह महाशिरस् नामक देव की निवासभूमि था । हरिवंशपुराण 5.690
(6) कनकाभ नगर का राजा । कनकश्री इसकी रानी तथा कनकावली इसकी पुत्री थी । पद्मपुराण 6.567
(7) एक राजा । इसकी रानी का नाम संध्या, तथा पुत्री का नाम विद्युत्प्रभा था । दशानन इसका जामाता था । पद्मपुराण 8.105
(8) एक शस्त्र । इससे रथ तोड़े जा सकते थे । पद्मपुराण 12.211,234 (9) मृत्तिकावपी नगरी का निवासी वणिक् । यह बंधुदत्त का पिता था । पद्मपुराण 48.43 (10) रावण का व्याघ्ररथी योद्धा ।पद्मपुराण 57.49-52 (11) राजा जनक का अनुज । म्लेच्छराज के साथ हुए युद्ध में यह लड़ा था । यह सम्यग्दृष्टि था । मरकर यह आनत स्वर्ग में देव हुआ था । पद्मपुराण 27.50-51, 123.80-81