गन्धमालिनी
From जैनकोष
(1) पश्चिम विदेह क्षेत्र के बत्तीस देशों में अन्तिम देश । यह नील पर्वत और सीतोदा नदी के मध्य स्थित है । वीतशोका नगरी, विजयार्ध पर्वत तथा इस देश की राजधानी अवध्या की स्थिति इसी देश में है । महापुराण 59.109, 63. 212, 217, हरिवंशपुराण 5. 251-252, 27.5
(2) जम्बूद्वीप के विदेहक्षेत्र का एक नगर । हरिवंशपुराण 27.115
(3) विदेहक्षेत्र की बारह विभंगा नदियों में दसवीं नदी । महापुराण 63. 207