|
|
(2 intermediate revisions by the same user not shown) |
Line 1: |
Line 1: |
| <p id="1">(1) तीर्थंकर सुविधिनाथ के पूर्व जन्म का नाम । पद्मपुराण 20. 20-24</p>
| |
| <p id="2">(2) एक सरोवर । कुम्भकर्ण के विमोचन का आदेश राम ने यहीं दिया था । महापुराण 63. 197, पद्मपुराण 78.8-9</p>
| |
| <p id="3">(3) नव निधियों में पाँचवीं निधि । इससे रेशमी सूती आदि सभी प्रकार के वस्त्र तथा रत्न आदि इच्छित वस्तुएँ प्राप्त होती है । महापुराण 37.73, 73, 79, 38.21, हरिवंशपुराण 11. 121, 59.63, देखें [[ नवनिधि ]]</p>
| |
| <p id="4">(4) सौमनस नगर का राजा । इसने तीर्थङ्कर सुमतिनाथ को आहार दिया था । महापुराण 51.72</p>
| |
| <p id="5">(5) वसुदेव तथा रानी रोहिणी का पुत्र । यह नयम बलभद्र था । महापुराण 70. 318-319</p>
| |
| <p id="6">(6) वसुदेव और पद्मावती का पुत्र । यह पद्मक का अग्रज था । हरिवंशपुराण 48.58</p>
| |
| <p id="7">(7) कृष्ण की पटरानी लक्ष्मणा का बड़ा भाई । यह सुप्रकारपुर के राजा शम्बर और रानी श्रीमती का पुत्र तथा ध्रुवसेन का भाई था । महापुराण 71. 409-410</p>
| |
| <p id="8">(8) जम्बूद्वीप के पश्चिम विदेह का देश । महापुराण 73.31</p>
| |
| <p id="9">(9) भविष्यत्कालीन ग्यारहवाँ कुलकर । महापुराण 76.465</p>
| |
| <p id="10">(10) भविष्यत्कालीन आठवां चक्रवर्ती । महापुराण 76.483</p>
| |
| <p id="11">(11) व्यवहार काल का एक भेद । यह चौरासी लाख पद्मांग प्रमाण होता है । यह संख्या का भी एक भेद है । महापुराण 3.118, 223, हरिवंशपुराण 7.27</p>
| |
| <p id="12">(12) सौधर्म स्वर्ग का एक पटल एवं विमान । हरिवंशपुराण 6.46 देखें [[ सौधर्म ]]</p>
| |
| <p id="13">(13) पुयकरवर द्वीप का रक्षक देव । हरिवंशपुराण 5.639</p>
| |
| <p id="14">(14) कुण्डलगिरिवामी देव । हरिवंशपुराण 5.631</p>
| |
| <p id="15">(15) हिमवत् कुलाचल का सरोवर । एक हजार योजन लम्बा, पाँच सौ योजन चौड़ा और सवा सौ योजन गहरा है । इसके पूर्व द्वार से गंगा, पश्चिम द्वार से सिन्धु और उत्तर द्वार से रोहितास्या नदी निकली है । महापुराण 32.121-124, हरिवंशपुराण 5.121, 126.132 </p>
| |
| <p id="16">(16) कृष्ण का एक योद्धा । इसने कृष्ण-जरासन्ध युद्ध में भाग लिया था । महापुराण 71.73-77</p>
| |
| <p id="17">(17) अनन्तनाथ तीर्थंकर के पूर्वभव का नाम । हरिवंशपुराण 60.153 </p>
| |
| <p id="18">(18) चन्द्रप्रभ तीर्थङ्कर के पूर्वभव का नाम । हरिवंशपुराण 60.152</p>
| |
| <p id="19">(19) हस्तिनापुर के राजा महापद्म का पुत्र । हरिवंशपुराण 20.14 </p>
| |
| <p id="20">(20) तीर्थङ्कर मल्लिनाथ के तीर्थकाल में उत्पन्न नवम चक्रवर्ती । तीसरे पूर्वभव में ये सुकच्छ देश में श्रीपुर नगर के प्रजापाल नामक नृप थे । आयु पूर्ण कर अन्तत स्वर्ग में देव हुए और वहाँ से च्युत होकर काशी देश की वाराणसी नगरी में इक्ष्वाकुवंशी राजा पद्मनाभ के इस नाम के पुत्र हुए । इनकी आयु तीस हजार वर्ष की थी, शारीरिक ऊँचाई बाईस धनुष, वर्ण-स्वर्ण के समान देदीप्यमान था । पुण्योदय से इन्होंने चक्रवर्तित्व प्राप्त किया था । पृथिवी, सुन्दरी आदि -इनकी आठ पुत्रियां थी जो सुकेतु विद्याधर के पुत्रों को दी गयी थी । अन्त में मेघों की क्षणभंगुरता देखकर ये विरक्त हो गई । पुत्र को राज्य सौंपा, सुकेतु आदि के साथ समाधिगुप्त जिनसे संयमी हुए और घातियाकर्मों के क्षय से ये परम पद में अधिष्ठित हुए । महापुराण 66.67-100, पद्मपुराण 20.178-184</p>
| |
| <p id="21">(21) अवसर्पिणी काल के दुःषमा-सुषमा नाम के चौथे काल में उत्पन्न शलाका पुरुष एवं आठवें बलभद्र । ये तीर्थंकर मुनिसुव्रत और नमिनाथ के मध्यकाल में राजा दशरथ और उनकी रानी अपराजिता से उत्पन्न हुए थे । इनका नाम माता-पिता ने पद्म रखा । पर लोक में से राम के नाम से ही प्रसिद्ध हुए । पद्मपुराण 20. 232-241, 25. 22, 123 151, वीरवर्द्धमान चरित्र 18. 101-111 इनकी आयु सत्रह हजार वर्ष तथा ऊँचाई सोलह धनुष प्रमाण थी । दशरथ को सुमित्रा रानी का पुत्र लक्ष्मण, केकया रानी का पुत्र भरत और सुप्रभा रानी का पुत्र शत्रुघ्न इनके अनुज थे । इन्हें और इनके सभी भाइयों को एक बाह्मण ने अस्त्र-विद्या सिखायी थी । पद्मपुराण 25.23-26, 35-36, 54-56, 123. 142 राजा जनक और मयूरमाल नगर के राजा आन्तरंगतम के बीच हुए युद्ध में इन्होंने जनक की सहायता की थी, जिसके फलस्वरूप जनक ने इन्हें अपनी पुत्री जानकी को देने का निश्चय किया । विद्याधरों के विरोध करने पर सीता की प्राप्ति के लिए वज्रावर्त धनुष चढ़ाना आवश्यक माना गया । पद्म ने धनुष चढ़ाकर सीता प्राप्त की थी । पद्मपुराण 18.169-171, 240-244, 27.7,78-92 केकयी के द्वारा भरत के लिए राज्य माँगे जाने पर राजा दशरथ ने इनके समक्ष अपनी चिन्ता व्यक्त की । इन्होंने उनसे सत्य वत की रक्षा करने के लिए साग्रह निवेदन किया । ये लक्ष्मण और सीता के साथ घर से निकलकर वन की ओर चले गये । भरत ने राज्य लेना स्वीकार नहीं किया । भरत और केकयी दोनों ने इन्हें वन से लौटकर अयोध्या आने के लिए बहुत आग्रह किया किन्तु इन्होंने पिता की वचन-रक्षा के लिए आना उचित नहीं समझा । वन में इन्होंने बालखिल्य को बन्धनों से मुक्त कराया, देशभूषण और कुलभूषण मुनियों का उपसर्ग दूर किया और सुगुप्ति तथा गुप्ति नाम के मुनियों को आहार देकर पंचाश्चर्य प्राप्त किये । पद्मपुराण 31. 115-125, 188, 201, 32. 116-133, 34.95-97, 39.70-74, 222-225, 41. 13-16, 22-31 ,वन में एक गीध पक्षी इन्हें बहुत प्रिय रहा । इन्होंने उसका नाम जटायु रखा । चन्द्रनखा के प्रयत्न करने पर भी ये शील से विचलित नहीं हुए । लक्ष्मण के द्वारा सन्दूक के मारे जाने से इन्हें खरदूषण से युद्ध करना पड़ा । रावण खरदूषण की सहायता के लिए आया । वन में सीता को देखकर वह उस पर मुग्ध हो गया तथा उसे हर ले गया । पद्मपुराण 41. 164, 43.46-62, 107-111, 44.78-90 रावण सीता को हरकर ले गया है यह सूचना रत्नजटी से पाकर ये सेना सहित लंका गये वहाँ इन्होंने भानुकर्ण को नागपाश से बाँधा और रावण को छ: बार रथ से गिराया । विभीषण रावण से तिरस्कृत होकर इनसे मिल गया था । शक्ति लगने से लक्ष्मण के मूर्च्छित होने पर ये भी मूर्च्छित हो गये थे । विशल्या के स्पर्श से लक्ष्मण की शक्ति के दूर होने पर ही इनका दुःख दूर हुआ । बहुरूपिणी विद्या की साधना में रत रावण को वानरों ने कुपित करना चाहा था किन्तु इन्होंने वानरों को ऐसा करने से रो का था । बहुरूपिणी विद्या सिद्ध करने के पश्चात् रावण ने पुन: युद्ध करना आरम्भ किया । लक्ष्मण ने चक्र चलाकर रावण का वध किया । इस प्रकार रण में इन्हीं की विजय हुई । महापुराण 62. 66-67, 83.95, पद्मपुराण 76. 33-34, 55.71-73, 63. 1-2, 65.37-38, 70. 8-9, इनके लंका में सीता से मिलने पर देवों ने पुष्पवृष्टि की थी । लंका में ये लक्ष्मण और सीता के साथ छ: वर्ष तक रहे । पश्चात् लंका से ये पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या आये । अयोध्या आकर इन्होंने माताओं को प्रणाम किया । माताओं ने इन्हें आशीर्वाद दिया । इनके आते ही भरत दीक्षित हो गये । इन्हें अयोध्या का राजा बनाया गया था । पद्मपुराण 79.54-57, 80. 123, 82.1, 18-19, 56-58, 86-8-9, 88.32-33 वन से लौटकर आने पर इन्होंने सीता की अग्नि-परीक्षा भी ली किन्तु लोकापवाद नहीं रुका और इन्हें सीता का परित्याग करना राजोचित प्रतीत हुआ । कृतान्तवक्त्र को आदेश देकर इन्होंने गर्भवती होते हुए भी सीता को वन में भिजवा दिया । इनके वन में दो पुत्र हुए अनंगलवण और लवणांकुश । इनसे इन्हें युद्ध भी करना पड़ा । पद्मपुराण 96.29-51, 97.50-140, 102.177-182, 105 57.58 लक्ष्मण के प्रति उनके हृदय में कितना अनुराग है यह जानने के लिए स्वर्ग के दो देव आये । उन्होंने विक्रियाऋद्धि से लक्ष्मण की निष्प्राण कर दिया । लक्ष्मण के मर जाने पर भी ये लक्ष्मण की मृत देह को छ: मास तक साथ-साथ लिये रहे । जटायु और कृतान्तवक्त्र के जीव देव हो गये थे । वे आये और उन्होंने इनको समझाया तब इन्होंने लक्ष्मण का अन्तिम संस्कार किया था । पद्मपुराण 118.29-30, 40-113 अन्त में संसार से विरक्त होकर इन्होंने अनंगलवण को राज्य दिया और स्वयं सुव्रत नामक मुनि के पास दीक्षित हो गये । इनका दीक्षा का नाम पद्ममुनि था । इनके साथ कुछ अधिक सोलह हजार राजा मुनि और सत्ताईस हजार स्त्रियाँ आर्यिका हुई थीं । इन्हें माघ शुक्ल द्वादशी की रात्रि के पिछले प्रहर में केवलज्ञान हुआ था । सीता के जीव स्वयंप्रभ देव ने इनकी पूजा कर क्षमा-याचना की । अन्त में ये सिद्ध हुए । पद्मपुराण 119.12-33, 41-47, 54, 122.66-73, 123 144-147</p>
| |
|
| |
|
| |
|
| <noinclude>
| | #REDIRECT [[पद्म]] |
| [[ पदार्थ | पूर्व पृष्ठ ]] | |
| | |
| [[ पद्मक | अगला पृष्ठ ]]
| |
| | |
| </noinclude>
| |
| [[Category: पुराण-कोष]]
| |
| [[Category: प]]
| |