वज्रकर्ण: Difference between revisions
From जैनकोष
No edit summary |
(Imported from text file) |
||
Line 10: | Line 10: | ||
को युद्ध में पराजित किया था । लक्ष्मण ने सिंहोदर से इसकी मित्रता भी करा दी थी । <br> | को युद्ध में पराजित किया था । लक्ष्मण ने सिंहोदर से इसकी मित्रता भी करा दी थी । <br> | ||
इसके निवेदन पर ही सिंहोदर बंधनमुक्त हुआ और उसने इसे आधा राज्य देते हुए वह सब इसे लौटाया जो इसके यहाँ से ले गया था । <br> | इसके निवेदन पर ही सिंहोदर बंधनमुक्त हुआ और उसने इसे आधा राज्य देते हुए वह सब इसे लौटाया जो इसके यहाँ से ले गया था । <br> | ||
लक्ष्मण के सहयोग से प्रसन्न होकर इसने उन्हें अपनी आठ पुत्रियां विवाही थी । <span class="GRef"> पद्मपुराण 33.74-77, | लक्ष्मण के सहयोग से प्रसन्न होकर इसने उन्हें अपनी आठ पुत्रियां विवाही थी । <span class="GRef"> [[ग्रन्थ:पद्मपुराण_-_पर्व_33#74|पद्मपुराण - 33.74-77]],[[ग्रन्थ:पद्मपुराण_-_पर्व_33#11|पद्मपुराण - 33.11]]7-118, 128-139, 177, 195-198, 262-263, 303-313 </span></p> | ||
</div> | </div> | ||
Revision as of 22:35, 17 November 2023
दशांगपुर का राजा । इसने उज्जयिनी के राजा सिंहोदर की अधीनता स्वीकार कर ली थी ।
यह सम्यग्दृष्टि होने से जिनेंद्र और निर्ग्रंथ मुनियों को छोड़कर किसी अन्य को नमस्कार नहीं करता था ।
अपनी इस प्रतिज्ञा के कारण राजा सिंहोदर को नमन करने से बचने के लिए इसने एक मुनिसुव्रत तीर्थंकर की प्रतिमा से अंकित मुद्रिका अपने अंगूठे में पहिन रखी थी ।
जब सिंहोदर को नमस्कार करना होता तब यह अंगूठे को सामने रखकर अंगूठे में धारण की हुई अंगूठी की प्रतिमा को नमस्कार कर लेता था ।
किसी ने राजा सिंहोदर से इसका यह रहस्य प्रकट कर किया । फलस्वरूप सिंहोदर ने इसे मारने का विचार किया । उसने इसे अपने यहाँ बुलाया ।
सरल परिणामी यह सिंहोदर के पास जा ही रहा था कि विद्युद्दंग नामक एक पुरुष ने वध की आशंका प्रकट करते हुए वहाँ जाने के लिए इसे रोक दिया ।
इससे कुपित होकर सिंहोदर ने इसके नगर को आग लगाकर उजाड़ दिया । वनवास के समय यहाँ आये राम-लक्ष्मण ने इसका पक्ष लेकर इसके शत्रु सिंहोदर
को युद्ध में पराजित किया था । लक्ष्मण ने सिंहोदर से इसकी मित्रता भी करा दी थी ।
इसके निवेदन पर ही सिंहोदर बंधनमुक्त हुआ और उसने इसे आधा राज्य देते हुए वह सब इसे लौटाया जो इसके यहाँ से ले गया था ।