नाभि: Difference between revisions
From जैनकोष
(Imported from text file) |
(Imported from text file) |
||
Line 1: | Line 1: | ||
<p id="1">(1) वर्तमान कल्प के चौदह में कुलकर । इनके समय में कल्पवृक्ष सर्वथा नष्ट हो गये थे । भोगभूमि की व्यवस्था समाप्त हो गयी थी । उत्पन्न होते समय शिशु की नाभि में नाल दिखाई देने लगा था । उसे काटने का उपाय सुझाने और आज्ञा देने से ये इस नाम से विख्यात हुए । इनकी आयु एक करोड़ पूर्व और शारीरिक ऊँचाई पाच सौ पच्चीस धनुष थी । इनके समय में काल के प्रभाव से | <p id="1">(1) वर्तमान कल्प के चौदह में कुलकर । इनके समय में कल्पवृक्ष सर्वथा नष्ट हो गये थे । भोगभूमि की व्यवस्था समाप्त हो गयी थी । उत्पन्न होते समय शिशु की नाभि में नाल दिखाई देने लगा था । उसे काटने का उपाय सुझाने और आज्ञा देने से ये इस नाम से विख्यात हुए । इनकी आयु एक करोड़ पूर्व और शारीरिक ऊँचाई पाच सौ पच्चीस धनुष थी । इनके समय में काल के प्रभाव से पुद्गल परमाणुओं में मेघ बनाने की सामर्थ्य उत्पन्न हो गया था । मेघ गम्भीर गर्जना के साथ पानी बरसाने लगे थे । कल्पवृक्षों का अभाव हो गया था । इन्होंने प्रजा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि पके हुए फल भाग्य है । मसालों के प्रयोग से अन्न आदि को स्वादिष्ट बनाया जा सकता है । ईख का रस पेय है । इन्होंने मिट्टी के बर्तन बनाना सिखाया था । पूर्वभव में ये विदेह क्षत्र में उच्च कुलीन महापुरुष थे । इन्होंने उस भव में पात्र दान, व्रताचरण आदि से सम्यग्दर्शन प्राप्त कर भोगभूमि की आयु का बन्ध किया था । क्षायिक सम्यग्दर्शन तथा श्रुतज्ञान का प्राप्ति होने से ये आयु के अन्त में मरकर भरतक्षेत्र में उत्पन्न हुए थे । ये प्रजा के जीवन का उपाय जानने से मनु, आर्यपुरुषों को कुल का भाँति इकट्ठा रहने का उपदेश देने से कुलकर, तथा वंश-संस्थापक होने से कुलधर और युग के आदि में होने से युगादिपुरुष कहे गये हैं । ये कुलकर प्रसेनजित् के पुत्र थे । इनके देह की कान्ति तपाये हुए स्वर्ण के समान थी । इन्होंने मरुदेवी के साथ विवाह किया था । अयोध्या की रचना इस दम्पति के निवास हेतु की गयी थी । वृषभदेव इनके पुत्र थे । <span class="GRef"> महापुराण 3.152-153, 164-167, 190, 200-212 </span><span class="GRef"> पद्मपुराण 3.87,88,95, 219, </span><span class="GRef"> हरिवंशपुराण 7. 169, 175, </span><span class="GRef"> पांडवपुराण 2.103-108 </span></p> | ||
<p id="2">(2) एक पर्वत । जयकुमार ने म्लेच्छ राजाओं को जीतकर इस पर्वत पर भरतेश की ध्वजा फहरायी थी । श्रद्धावान, विजयावान्, | <p id="2">(2) एक पर्वत । जयकुमार ने म्लेच्छ राजाओं को जीतकर इस पर्वत पर भरतेश की ध्वजा फहरायी थी । श्रद्धावान, विजयावान्, पद्मवान् और गन्धवान् इन चार वर्तुलाकार विजयार्ध पर्वतों का अपरनाम नाभिगिरि है । ये पर्वत मूल में एक हजार योजन, मध्य में सात सौ पचास योजन और मस्तक पर पाँच सौ योजन चौड़े तथा एक हजार योजन ऊँचे है । <span class="GRef"> महापुराण 45.58, </span><span class="GRef"> हरिवंशपुराण 5.161-163 </span></p> | ||
Line 6: | Line 6: | ||
[[ नाभान्त | पूर्व पृष्ठ ]] | [[ नाभान्त | पूर्व पृष्ठ ]] | ||
[[ | [[ नाभिगिरि | अगला पृष्ठ ]] | ||
</noinclude> | </noinclude> | ||
[[Category: पुराण-कोष]] | [[Category: पुराण-कोष]] | ||
[[Category: न]] | [[Category: न]] |
Revision as of 21:42, 5 July 2020
(1) वर्तमान कल्प के चौदह में कुलकर । इनके समय में कल्पवृक्ष सर्वथा नष्ट हो गये थे । भोगभूमि की व्यवस्था समाप्त हो गयी थी । उत्पन्न होते समय शिशु की नाभि में नाल दिखाई देने लगा था । उसे काटने का उपाय सुझाने और आज्ञा देने से ये इस नाम से विख्यात हुए । इनकी आयु एक करोड़ पूर्व और शारीरिक ऊँचाई पाच सौ पच्चीस धनुष थी । इनके समय में काल के प्रभाव से पुद्गल परमाणुओं में मेघ बनाने की सामर्थ्य उत्पन्न हो गया था । मेघ गम्भीर गर्जना के साथ पानी बरसाने लगे थे । कल्पवृक्षों का अभाव हो गया था । इन्होंने प्रजा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि पके हुए फल भाग्य है । मसालों के प्रयोग से अन्न आदि को स्वादिष्ट बनाया जा सकता है । ईख का रस पेय है । इन्होंने मिट्टी के बर्तन बनाना सिखाया था । पूर्वभव में ये विदेह क्षत्र में उच्च कुलीन महापुरुष थे । इन्होंने उस भव में पात्र दान, व्रताचरण आदि से सम्यग्दर्शन प्राप्त कर भोगभूमि की आयु का बन्ध किया था । क्षायिक सम्यग्दर्शन तथा श्रुतज्ञान का प्राप्ति होने से ये आयु के अन्त में मरकर भरतक्षेत्र में उत्पन्न हुए थे । ये प्रजा के जीवन का उपाय जानने से मनु, आर्यपुरुषों को कुल का भाँति इकट्ठा रहने का उपदेश देने से कुलकर, तथा वंश-संस्थापक होने से कुलधर और युग के आदि में होने से युगादिपुरुष कहे गये हैं । ये कुलकर प्रसेनजित् के पुत्र थे । इनके देह की कान्ति तपाये हुए स्वर्ण के समान थी । इन्होंने मरुदेवी के साथ विवाह किया था । अयोध्या की रचना इस दम्पति के निवास हेतु की गयी थी । वृषभदेव इनके पुत्र थे । महापुराण 3.152-153, 164-167, 190, 200-212 पद्मपुराण 3.87,88,95, 219, हरिवंशपुराण 7. 169, 175, पांडवपुराण 2.103-108
(2) एक पर्वत । जयकुमार ने म्लेच्छ राजाओं को जीतकर इस पर्वत पर भरतेश की ध्वजा फहरायी थी । श्रद्धावान, विजयावान्, पद्मवान् और गन्धवान् इन चार वर्तुलाकार विजयार्ध पर्वतों का अपरनाम नाभिगिरि है । ये पर्वत मूल में एक हजार योजन, मध्य में सात सौ पचास योजन और मस्तक पर पाँच सौ योजन चौड़े तथा एक हजार योजन ऊँचे है । महापुराण 45.58, हरिवंशपुराण 5.161-163