नृपदत्त: Difference between revisions
From जैनकोष
(Imported from text file) |
(Imported from text file) |
||
Line 1: | Line 1: | ||
== सिद्धांतकोष से == | == सिद्धांतकोष से == | ||
—( | —( हरिवंशपुराण/ अधि./श्लोक नं.)–पूर्व भव नं.3 में भानु सेठ का पुत्र भानुकीर्ति था। (34/97-98)। दूसरे भव में चित्रचूल विद्याधर का पुत्र गरुडकान्त था। (34/132-133)। पूर्व के भव में राजा गङ्गदेव का पुत्र गङ्ग था। (34/142-143)। वर्तमान भव में वसुदेव का पुत्र हुआ। (35/3)। जन्मते ही एक देव ने उठाकर इसे सुदृष्टि सेठ के यहां पहुंचा दिया। (35/4-5)। वहीं पोषण हुआ। दीक्षा धारण कर घोर तप किया। (59/115-120); (60/7)। अन्त में मोक्ष सिधारे। (65/16-17)। | ||
<noinclude> | <noinclude> |
Revision as of 19:11, 17 July 2020
== सिद्धांतकोष से == —( हरिवंशपुराण/ अधि./श्लोक नं.)–पूर्व भव नं.3 में भानु सेठ का पुत्र भानुकीर्ति था। (34/97-98)। दूसरे भव में चित्रचूल विद्याधर का पुत्र गरुडकान्त था। (34/132-133)। पूर्व के भव में राजा गङ्गदेव का पुत्र गङ्ग था। (34/142-143)। वर्तमान भव में वसुदेव का पुत्र हुआ। (35/3)। जन्मते ही एक देव ने उठाकर इसे सुदृष्टि सेठ के यहां पहुंचा दिया। (35/4-5)। वहीं पोषण हुआ। दीक्षा धारण कर घोर तप किया। (59/115-120); (60/7)। अन्त में मोक्ष सिधारे। (65/16-17)।
पुराणकोष से
राजा वसुदेव तथा देवकी का ज्येष्ठ पुत्र । देवपाल, अनीकदत्त, अनीकपाल, शत्रुघ्न और जितशत्रु इसके छोटे भाई थे । इसका पालन सुभद्रिल नगर के सेठ सुदृष्टि की स्त्री अलका के द्वारा हुआ था । इनमें प्रत्येक की बत्तीस-बत्तीस स्त्रियाँ थी ये तीर्थंकर नेमि के समवसरण में गये थे तथा वहाँ धर्मोपदेश सुनकर संसार से विरक्त हुए और इन्होंने निर्ग्रन्थ दीक्षा धारण कर ली थी । धीर तप करके इन्होंने अनेक ऋद्धियां प्राप्त की थी । अन्त में गिरनार पर्वत पर तपस्या करके ये सभी मोक्ष गये । हरिवंशपुराण 33. 170-171, 35. 3-5, 59.115-124, 65.16-17 तीसरे पूर्वभव में यह मथुरा के भानु सेठ का भानुकीर्ति दूसरा पुत्र था । दूसरे पूर्वभव में यह विजयार्धपर्वत की दक्षिणश्रेणी के नित्यालोक नगर के राजा चित्रचूल का गरुड़कांत पुत्र और प्रथम पूर्वभव में हस्तिनापुर में राजा गंगदेव और रानी नन्दयशा का गंग पुत्र हुआ । हरिवंशपुराण 33.97-98, 132-133, 142-143