यवन
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- भरतक्षेत्र उत्तर आर्य खंड का एक देश−देखें मनुष्य - 4;
- यूनान का पुराना नाम है। ( महापुराण/ प्र./50/पन्नालाल)।
पुराणकोष से
(1) भरतेश के छोटे भाइयों द्वारा छोड़े गये देशों में भरतक्षेत्र के उत्तर आर्यखंड का एक देश । इस पर भरतेश का स्वामित्व हो था । महापुराण 16.155, पद्मपुराण - 101.81, हरिवंशपुराण 3.5, 11. 66
(2) यादवों का पक्षधर एक अर्धरथी नृप । हरिवंशपुराण 50. 84