कमल
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- लोक की रचना में प्रत्येक बावड़ी में अनेकों कमलाकार द्वीप स्थित हैं; जिन्हें कमल कहा गया है। इन पर देवियाँ व उनके परिवार के देव निवास करते हैं। इनका अवस्थान व विस्तार आदि–देखें लोक - 3.9 ये कमल वनस्पतिकाय के नहीं बल्कि पृथिवीकाय के हैं–देखें वृक्ष ।
- काल का एक प्रमाण–देखें गणित - I.1.4।
पुराणकोष से
चौरासी लाख कमलांग प्रमाण काल । हरिवंशपुराण 7.27, महापुराण 3. 109,224