अष्ट मंगल द्रव्य
From जैनकोष
तिलोयपण्णत्ति/4/1879-1880 ते सव्वे उवयरणा घंटापहुदीओ तह य दिव्वाणिं। मंगलदव्वाणि पुढं जिणिंदपासेसु रेहंति।1879। भिंगारकलसदप्पणचामरधयवियणछत्तसुपयट्ठा। अट्ठुत्तरसयसंखा पत्तेकं मंगला तेसुं।1880। = घंटा प्रभृति वे सब उपकरण तथा दिव्य मंगल द्रव्य पृथक्-पृथक् जिनेंद्र प्रतिमाओं के पास में सुशोभित होते हैं।1879। भृंगार, कलश, दर्पण, चँवर, ध्वजा, बीजना, छत्र और सुप्रतिष्ठ – ये आठ मंगल द्रव्य हैं, इनमें से प्रत्येक वहाँ 108 होते हैं।1880।
देखें चैत्य चैत्यालय - 1.11