यक्षिल
From जैनकोष
(1) जंबूद्वीप के भरतक्षेत्र में मगल देश के पलाशकूट ग्राम का एक वैश्य । यक्षदत्त इसका पिता और यक्षदत्ता माता थी । यक्ष इसका बड़ा भाई था । दयावान होने से इसका नाम सानुकंप प्रचलित हो गया था । महापुराण 71.278-280
(2) महाशुक्र स्वर्ग का एक देव । यह कृष्णा के पूर्वभव का छोटा भाई था । इस देव ने कृष्ण को सिंहवाहिनी और गरुडवाहिनी विद्याओं को सिद्ध करने की विधि बताई थी । महापुराण 71.379-381
(3) जंबूद्वीप संबंधी भरतक्षेत्र के शालिग्राम का एक वैश्य । महापुराण 71.390, हरिवंशपुराण - 60.62-67, देखें यक्ष - 6