क्षेमंकर
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- यह तृतीय कुलकर हुए हैं। विशेष परिचय–देखें शलाकापुरुष - 9।
- विजयार्ध की दक्षिण श्रेणी का एक नगर–देखें विद्याधर ।
- लौकान्तिक देवों का एक भेद–देखें लौकान्तिक ।
- लौकान्तिक देवों का अवस्थान–देखें लोक - 7।
पुराणकोष से
(1) तीसरे मनु/कुलकर इनकी आयु अटट वर्ष प्रमाण थी । शरीर आठ सौ धनुष की अवगाहना से युक्त था । ये सन्मति कुलकर के पुत्र थे । इन्होंने सिंह व्याघ्र आदि से भयभीत प्रजा के भय को दूर किया । इसीलिए उनको यह नाम मिला ये क्षेमन्धर के पिता थे । महापुराण 3.90-100, पद्मपुराण 3.78, हरिवंशपुराण 7.150-152, पांडवपुराण 2. 104-105
(2) देशभूषण और कुलभूषण का पिता । यह सिद्धार्थ मगर का राजा था । कमलोत्सवा इसी की पुत्री थी । जब इसके दोनों पुत्र विरक्त होकर दीक्षित हो गये तो इसने शोकाकुल होकर अनशन व्रत ले लिया और मरकर भवनवासी देवों में सुवर्ण कुमार जाति के देवों का अधिपति महालोचन नाम का देव हुआ । पद्मपुराण 39.158-178
(3) विजयार्ध की दक्षिण श्रेणी का एक नगर । महापुराण 19. 50, 53
(4) जम्बूद्वीपस्थ पूर्वविदेह क्षेत्र के रत्नसंचय नगर के राजा और वज्रायुध के पिता । जब इन्हें वैराग्य हुआ तो लौकान्तिक देव इनकी स्तुति के लिए आये । वज्रायुध को राज्य देकर ये दीक्षित हुए और इन्होंने तप करके केवलज्ञान प्राप्त किया । इन्हें भट्टारक भी कहा गया है । ये पुण्डरीकिणी नगरी के राजा प्रियमित्र चक्रवर्ती के धर्मोपदेशक और दीक्षागुरु थे । महापुराण 63. 37-39, 112, 73.34-35 74. 236-240, पांडवपुराण 5.12-16, 30-31, वीरवर्द्धमान चरित्र 5.74-107
(5) सौधर्मेन्द्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25. 173