उन्मत्तजला
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
पूर्व विदेह की एक विभंगा नदी।
तीन लोक सम्बन्धित जानकारी हेतु देखें लोक - 5.8
पुराणकोष से
(1) मानुषोत्तर पर्वत की ह्रदा आदि बारह नदियों मे एक नदी । ये नदियाँ ताम्रचूल और कनकचूल देवों ने मेघरथ को दिखायी थी । महापुराण 63.206
(2) निषघ पर्वत से निकलकर सीतोदा नदी की ओर जाने वाली एक नदी । हरिवंशपुराण - 5.240