जलधि
From जैनकोष
(1) हस्तिनापुर के राजा दुर्योधन की रानी, उदधिकुमारी की जननी । महापुराण 72.134
(2) समुद्रविजय के भाई राजा अक्षोभ्य के प्रसिद्ध पांच पुत्रों में तीसरा पुत्र । हरिवंशपुराण - 48.45 142 जलधिध्वान― वानरवंशी नरेशों का अनेक प्रासादों से मंडित तथा रत्नों से परिपूर्ण एक प्रशांत नगर । पद्मपुराण - 6.66