पालक
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
राजा अवंतिका पुत्र मालवा (मगध) का राजा था। अवंती व उज्जैनी इनकी राजधानी थी, बड़ा धर्मात्मा था। वीर निर्वाण के समय मगध पर इसी का राज्य था। मगध की राज्य वंशावली के अनुसार इसके पश्चात् नंद वंश का राज्य प्रारंभ हो गया। तदनुसार इनका समय - वी.नि.पू. 60-0, ई.पू. 586-526 आता है ( हरिवंशपुराण/60/488 ); (विशेष देखें इतिहास - 3.4)।
पुराणकोष से
मगध का एक राजा । इसने मगध पर साठ वर्ष तक शासन किया था । हरिवंशपुराण - 60.487-488