मगध
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
भरतक्षेत्र पूर्व आर्यखंड का एक देश–देखें मनुष्य - 4.4।
बिहार प्रांत में गंगा के दक्षिण का भाग। राजधानी पाटलीपुत्र (पटना), गया और उरुविल्व (बुद्ध गया) इसी प्रांत में हैं।
( महापुराण/ प्र.49/पं. पन्नालाल)।
पुराणकोष से
जंबूद्वीप के भरतक्षेत्र की पूर्व दिशा में विद्यमान एक देश । राजगृह इसी देश का एक नगर है । कर्मभूमि के आरंभ में वृषभदेव की इच्छा से इस देश की रचना स्वयं इंद्र ने की थी । केवलज्ञान होने पर तीर्थंकर वृषभदेव और नेमिनाथ ने यहाँ विहार किया था । यहाँ का भू-भाग ईख, मूंग, मोठ, धान्य आदि धान्यों से संपन्न रहा है । यहाँ सभी वर्णों के लोग धर्म, अर्थ और काम इस त्रिवर्ग के साधक थे । यहाँ चैत्यालय थे । भरतेश ने इस पर विजय की थी ।
महापुराण 2.4-7, 16.153, 25. 287-288, 29.47, 57.70 पद्मपुराण 109-35-36, हरिवंशपुराण - 11.68-69,[[ग्रन्थ:हरिवंश पुराण_-_सर्ग_43#99|हरिवंशपुराण - 43.99], 59.110, पांडवपुराण 1. 101-102मगधराज― राजा श्रेणिक । पद्मपुराण - 2.143