विदर्भ
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
वर्तमान का बरार प्रांत। इसकी प्राचीन राजधानी विदर्भपुर (बीदर) अथवा कुंडिनपुर थी। ( महापुराण प्र.49/पं. पन्नालाल)।
पुराणकोष से
(1) वृषभदेव के समय का इंद्र द्वारा निर्मित एक देश । वृषभदेव यहाँ विहार करते हुए आये थे । कुंडलपुर इसी देश का नगर था । इसी देश में वरदा नदी के तट पर राजा कुणिम ने कुंडिमपुर नगर बसाया था । महापुराण 16.153, 25.287, 71. 341, हरिवंशपुराण - 17.23
(2) तीर्थंकर पुष्पदंत के मुख्य गणधर । महापुराण 55.52