वंकापुर
From जैनकोष
भरतक्षेत्र की दक्षिण दिशा में स्थित एक प्राचीन नगर । राजा लोकादित्य ने इसका अपने पिता चेल्लकेत बंकेय के नाम पर निर्माण कराया था । उत्तरपुराण की समाप्ति इसी नगर के शांतिनाथ जिनालय में शक संवत् 820 में हुई थी । यह वर्तमान में धारवाड़ जिले में है । हरिवंशपुराण प्रशस्ति 32-36