प्रहसित
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- हनुमान् के पिता पवनञ्जय का मित्र (प.पु./16/127)
- मातङ्ग वंश का एक राजा - देखें इतिहास - 7.9 ।
पुराणकोष से
(1) हनुमान् के पिता पवनंजय का मित्र । पद्मपुराण 15.119, 16.127
(2) इक्कीसवें तीर्थङ्कर नेमिनाथ के तीर्थ में मातंग वंश में उत्पन्न अमितपर्वत नगर का विद्याधर राजा । हिरण्यवती इसकी रानी थीं । हरिवंशपुराण 22.111-112
(3) जम्बूद्वीप के पूर्व विदेहस्थ वत्सकावती देश के सुसीमा नगर का एक विद्वान् । यह इसी नगर के राजा अजितंजय के मंत्रि अमितमति और उसकी स्त्री सत्यभामा का पुत्र था । विकसित इसका मित्र था । इन दोनों ने मुनिराज मतिसागर से धर्मोपदेश सुना और संयम धारण करके तप किया । अन्त में शरीर छोड़कर दोनों महाशुक्र स्वर्ग में इन्द्र और प्रतीन्द्र हुए । महापुराण 7.60-79