नागसेन
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- श्रुतावतार के अनुसार आप भद्रबाहु प्रथम के पश्चात् पांचवें 11 अंग व 10 पूर्वधारी हुए। समय–वी.नि.229-247 दृष्टि नं.3 की अपेक्षा वी.नि.289-300। (देखें इतिहास - 4.4)।
- ध्यान विषयक ग्रन्थ तत्त्वानुशासन के कर्ता रामसेन के गुरु और वीरचन्द के विद्या शिष्य। समय–ई.1047। (ती./3/236) कोई कोई इन्हें ही तत्त्वानुशासन के रचयिता मानते हैं। (त.अनु./प्र./2 ब्र.लाल)
पुराणकोष से
अन्तिम श्रुतकेवली भद्रबाहु के पश्चात् एक सौ तैरासी वर्ष की अवधि में हुए ग्यारह अंग और दस पूर्व के धारी ग्यारह आचार्यों में पांचवें आचार्य । महापुराण 2.141-145, 76.521-524