हरित
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- हरिक्षेत्र की प्रसिद्ध नदी-देखें लोक - 3.11।
- हरिक्षेत्र में स्थित एक कुण्ड जिसमें से कि हरित नदी निकलती है।-देखें लोक - 3.10।
- निषध पर्वतस्थ एक कूट-देखें लोक - 5.4।
- हरित कुण्डव हरित कुण्ड की स्वामिनी देवी-देखें लोक - 3.10।
पुराणकोष से
जम्बूद्वीप के हरितक्षेत्र की प्रसिद्ध नदी । चौदह महानदियों में यह पाँचवी नदी है । यह तिगिंछ सरोवर से निकलती है । महापुराण 63.195, हरिवंशपुराण 5.123, 133