सहस्रनयन
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == प.पु./5/79 सगर चक्रवर्ती का साला तथा सुलोचना का पुत्र।
पुराणकोष से
विहायस्तिलक नगर के राजा सुलोचन का पुत्र । यह चक्रवर्ती सगर का साला था । इसने सगर से विद्याधरों का आधिपत्य पाकर अपने पिता सुलोचन को मारने वाले विद्याधर पूर्णधन के नगर को घेरकर युद्ध में पुर्णपन को मार डाला था । यह पूर्णपन के पुत्र मेघवाहन को भी मारना चाहता था किन्तु तीर्थंकर अजितनाथ के समवसरण में चले जाने से यह उसे पकड़ने स्वयं समवसरण में पहुँचा । वहाँ पहुँचते ही इसके परिणाम निर्मल हुए और इसने अपना वैर छोड़ दिया । पद्मपुराण 5.78-95