सारस्वत
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
1. लौकान्तिक देवों का एक भेद-देखें लौकान्तिक ;
2. भरतक्षेत्र पश्चिम आर्यखण्ड का एक देश-देखें मनुष्य - 4।
पुराणकोष से
(1) भरतक्षेत्र के पश्चिम आर्यखण्ड का एक देश । हरिवंशपुराण 11.72
(2) ब्रह्मलोक में रहने वाले लोकान्तिक देवों का प्रथम भेद । ये इन तीर्थंकरों के वैराग्य को प्रवृद्ध कराने तथा उनके तप-कल्याणकी की पूजा करने के लिए स्वर्ग से नीचे आते हैं । ये देव जन्मजात ब्रह्मचारी, एक भवावतारी, पूर्वभव में सम्पूर्णश्रुत और वैराग्यभावना के अभ्यासी होते हैं । इन्द्र और देव इनकी वन्दना करते हैं । ये देवर्षि कहलाते हैं । महापुराण 17.47-48, हरिवंशपुराण 9.63-64, वीरवर्द्धमान चरित्र 12.2-5