सुसीमा
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == पूर्व विदेहस्थ वत्सदेश की मुख्य नगरी-देखें लोक - 5.2।
पुराणकोष से
(1) सुराष्ट्र देश की अजापुरी नगरी के राजा राष्ट्रवर्धन और विनया रानी की पुत्री । यह नमुचि की बहिन थी । कृष्ण ने नमुचि को मार कर इसे अपनी पटरानी बना लिया था । महापुराण 71. 386-397, हरिवंशपुराण 44.26-31 देखें नमुचि
(2) एक नगरी । यह धातकीखण्ड द्वीप में पूर्वविदेह क्षेत्र के वत्स देश की राजधानी थी । महापुराण 52.2-3 56.2, 63.209, हरिवंशपुराण 5. 247, 269
(3) जम्बूद्वीप की कौशाम्बी नगरी के राजा धरण की रानी । यह तीर्थंकर पद्मप्रभ की जननी थी । महापुराण 52. 18-19, 21, 26, पद्मपुराण 20.42
(4) जम्बूद्वीप के विजयार्ध पर्वत की पूर्व दिशा की और नीलगिरि की पश्चिम दिशा में विद्यमान एक देश । श्रीपाल ने यहाँ अपने चक्रवर्ती होने का प्रमाण दिया था । महापुराण 47.65-66
(5) जम्बूद्वीप के ऐरावत क्षेत्र की अयोध्या नगरी के राजा श्रीवर्मा की रानी । श्रीधर्मा इसका पुत्र था । महापुराण 59.282-283
(6) जम्बूद्वीप के पूर्व विदेह क्षेत्र में महावत्स देश का मुख्य नगरी । महापुराण 10.121-122