कांचना
From जैनकोष
(1) जयकुमार और सुलोचना के शील की परीक्षा के लिए रविप्रभ नामक देव के द्वारा प्रेषित एक देवी । यह उनके शील को डिगा नहीं सकी । महापुराण 47. 259-261 पांडवपुराण 3. 263
(2) एक नदी । महापुराण 63. 158
(3) जम्बूद्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में स्थित पुष्कलावती देश की पुण्डरीकिणी नगरी के राजा धनरथ की दूसरी रानी मनोरमा की दासी । महापुराण 63. 142-144, 150-152
(4) रुचकगिरि की पश्चिम दिशा में स्थित आठ कुट्टी में पाँचवें कुमुद नामक कूट की निवासिनी देवी । हरिवंशपुराण 5.713