महामेरु
From जैनकोष
सुमेरु पर्वत । यह जम्बूद्वीप के मध्यभाग में अवस्थित तथा एक लाख योजन विस्तार वाला है । यह कभी नष्ट नहीं होता । इसका मूलभाग वज्रमय है । ऊपर का भाग स्वर्ण तथा मणियों एव रत्नों से निर्मित है । सौधर्म स्वर्ग की भूमि और इस पर्वत के शिखर में केवल बाल के अग्रभाग बराबर ही अन्तर रह जाता है । समतल पृथिवी से यह निन्यानवे हजार नीचे पृथिवी के भीतर है । पृथिवी पर दश हजार योजन और शिखर पर एक हजार योजन चौड़ा है । इसके मध्यभाग के नीचे भद्रशाल महावन, कटिभाग में नन्दनवन, इसके ऊपर सौमनस वन और सबसे ऊपर मुकुट के समान पाण्डुकवन है । इस पाण्डुकवन में तीर्थंकरों के अभिषेक हेतु एक पाण्डुक शिला भी है । महापुराण 13.68-71, 78, 82, पद्मपुराण 3.32-36, हरिवंशपुराण 5.1-3