वज्रपाणि
From जैनकोष
(1) विद्याधर नमि के वंशज वज्रास्य का पुत्र । यह वज्रभानु का पता था । पद्मपुराण 5.19 हरिवंशपुराण 13.23
( 2) नभस्तिलक नगर का राजा । यह अरिंजयपुर के राजा मेघनाद की पुत्री पद्मश्री को चाहता था जबकि निमित्तज्ञानियों ने पद्मश्री को चक्रवर्ती सुभौम की रानी होना बताया था । मेघनाद के साथ इसने युद्ध भी किया किन्तु यह सफल न हो सका था । अन्त में यह उसी के द्वारा मारा गया । हरिवंशपुराण 24.2-31