सुमित्रा
From जैनकोष
(1) चारुदत्त के मामा सर्वार्थ की स्त्री । मित्रवती इसकी पुत्री थी । हरिवंशपुराण 21.38
(2) एक दिक्कुमारी देवी । हरिवंशपुराण 5.227
(3) जम्बूद्वीप संबंधी अरिष्टपुर नगर के राजा वासव की रानी । वसुसेन इसका पुत्र था । यह पुत्र के मोह से पति के दीक्षित हो जाने पर भी दीक्षा नहीं ले सकी थी । अन्त में यह मरकर भीलनी हुई । यह कृष्ण की पटरानी लक्ष्मण के पूर्वभव का जीव है । हरिवंशपुराण 60. 74-78
(4) कौशाम्बी नगरी के सुभद्र सेठी की स्त्री । कृष्ण की पटरानी गौरी के पूर्वभव के जीव धर्ममति के कन्या की यह माता थी । हरिवंशपुराण 60. 94, 101
(5) कमलसंकुल नगर के राजा सुबन्धुतिलक और रानी मित्रा की पुत्री । यह राजा दशरथ की रानी और लक्ष्मण की जननी थी । पद्मपुराण 22.173-175, 25.23, 26
(6) सेठ सुदत्त की स्त्री । महापुराण 59.148, 188-192 देखें सुमित्रदत्तिका