कांचनपुर
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- विजयार्ध की उत्तर श्रेणी का एक नगर—देखें विद्याधर ।
- कलिंग देश का एक नगर—देखें मनुष्य - 4।
पुराणकोष से
(1) कलिंग देश का एक नगर । हरिवंशपुराण 24.11
(2) विजयार्ध पर्वत को उत्तरश्रेणी का एक नगर । उत्तरदिशा का लोकपाल कुबेर इसका रक्षक था । राम-रावण युद्ध के समय यहाँ का स्वामी रावण की सहायता के लिए आया था । महापुराण 47.78 , पद्मपुराण 7.212-213, 55.84-88, हरिवंशपुराण 22.88
(3) विदेह का एक नगर । महापुराण 47.78