दशार्ण
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- मालवा का पूर्व भाग। इस देश में वेत्रवती (वेतवा) नदी बहती है। कुछ स्थानों में दशार्ण (धसान) नदी भी बहती है और अन्त में चलकर वेत्रवती में जा मिलती है। विदिशा (भेलसा) इसकी राजधानी है।
- भरतक्षेत्र आर्य खण्ड का एक देश–देखें मनुष्य - 4।
पुराणकोष से
भरतक्षेत्र के आर्यखण्ड में ऋक्ष पर्वत का एक देश, वृषभदेव की विहारभूमि । इसे भरतेश ने जीता था । महापुराण 16.153,25.287-288, 29.42, 75.10
(2) मृगावती देश का एक नगर । महापुराण 71.291, पांडवपुराण 11.55