अर्हंनंदन
From जैनकोष
एक मुनि धातकीखण्ड द्वीप के पूर्व विदेह क्षेत्र में सीता नदी के उत्तर तट पर सुकच्छ नाम के देश मे स्थित क्षेमपुर नगर का राजा नन्दिषेण और उसका पुत्र धनपति दोनों इन्हीं से दीक्षित होकर आयु के अन्त में संन्यासमरण द्वारा अहमिन्द्र हुए थे । पूर्व पुण्डरीकिणी नगरी का राजा रतिषेण भी इन्हीं से दीक्षित हुआ था । महापुराण 51.2-3, 12-13, 53.2-15, 65.2-9