दीक्षा
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == देखें प्रव्रज्या ।
पुराणकोष से
संसार से विरक्त होकर मुक्ति प्रदायक व्रतों को जिनेंद्र अथवा आचार्य के चरणों में पहुँचकर ग्रहण करना । उत्तम कुलोत्पन्न, विशुद्ध गोत्र, सच्चरित्र, प्रतिभावान् और सौम्य पुरुष ही दीक्षा के पात्र होते हैं । यह सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, दुष्टग्रहोदय तथा ग्रह संयुक्ति के समय नहीं दी जाती तथा अधिक मास, क्षीणमास, अधिक तिथि और क्षीणतिथि में भी नहीं दी जाती । महापुराण 39. 3-5, 158-160, हरिवंशपुराण 59.119-120