देवकीर्ति
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- द्रविड़ संघ की गुर्वावली के अनुसार आप अनन्तवीर्य के शिष्य व गुणकीर्ति के सहधर्मी थे। समय–ई.990-1040 (देखें इतिहास - 7.8ख)।
- नन्दिसंघ के देशीयगण की गुर्वावली के अनुसार आप माघनन्दि कोल्लापुरीय के शिष्य तथा गण्ड, विमुक्त, वादि, चतुर्मुख आदि अनेक साधुओं व श्रावकों के गुरु थे। आपने कोल्लापुर की रूपनारायण वसदि के आधीन केल्लेगेरेय प्रतापपुर का पुनरुद्धार कराया था। तथा जिननाथपुर में एक दानशाला स्थापित की थी। इनके शिष्य हुल्लराज मन्त्री ने इनके पश्चात् इनकी निषद्या बनवायी थी। समय–वि.1190-1220 (ई.1133-1163); ( षट्खण्डागम 2/ प्र.4 H.L.Jain)–देखें इतिहास - 7.5।
- नन्दिसंघ के देशीयगण की गुर्वावली के अनुसार (देखें इतिहास ) आप गण्डविमुक्तदेव के शिष्य थे। समय–शक 1085 में समाधि (ई.1135-1163); ( षट्खण्डागम 2/ प्र.4 H.L.Jain)–देखें इतिहास - 7.5।
पुराणकोष से
जयकुमार का पक्षधर एक राजा । महापुराण 44.106