नमुचि
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == राजा पद्म का मंत्री। विशेष‒देखें बलि ।
पुराणकोष से
(1) सुराष्ट्र देश में अजाखुरी नगरी के राजा राष्ट्रवर्धन और उसकी रानी विनया का पुत्र । नीति संपन्न, गुणवान् तथा पराक्रमी होते हुए भी यह बड़ा अभिमानी था । कृष्ण ने इसे मारकर इसकी बहिन सुसीमा का अपहरण किया था । हरिवंशपुराण 44.26-30
(2) उज्जयिनी के राजा श्रीधर्मा का एक मंत्री । यह मंत्रमार्ग का वेत्ता था । हरिवंशपुराण 20.3-4