नील
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
राजवार्तिक/3/11/7-8/183/21 –नीलेन वर्णेन योगात् पर्वतो नील इति व्यपदिश्यते। संज्ञा चास्य वासुदेवस्य कृष्णव्यपदेशवत् । क्व पुनरसौ। विदेहरम्यकविनिवेशविभागी।8। =नील वर्ण होने के कारण इस पर्वत को नील कहते हैं। वासुदेव की कृष्ण संज्ञा की तरह यह संज्ञा है। यह विदेह और रम्यक क्षेत्र की सीमा पर स्थित है। विशेष देखें लोक - 3.4।
- नील पर्वत पर स्थित एक कूट तथा उसका रक्षकदेव–देखें लोक - 5.4;
- एक ग्रह–देखें ग्रह ;
- भद्रशाल वन में स्थित एक दिग्गजेन्द्र पर्वत–देखें लोक - 5.3;
- रुचक पर्वत के श्रीवृक्ष कूट पर रहने वाला एक दिग्गजेन्द्र देव–देखें लोक - 5.13;
- उत्तरकुरु में स्थित 10 द्रहों में से एक–देखें लोक - 5.6;
- नील नामक एक लेश्या–देखें लेश्या ;
- पं.पु./अधि/श्लो.नं.–सुग्रीव के चचा किष्कुपुर के राजा ऋक्षराज का पुत्र था। (9/13)। अन्त में दीक्षित हो मोक्ष पधारे। (119/39)।
पुराणकोष से
(1) छठी पृथिवी के प्रथम प्रस्तार सम्बन्धी हिम इन्द्रक बिल की पूर्व दिशा में स्थित महानरक । हरिवंशपुराण 4.157
(2) शटकामुख नगर के अधिपति विद्याधर नीलवान् का पुत्र । यह नीलांजना का भाई था । इसके एक पुत्र हुआ था जिसका नाम नीलकंठ था । हरिवंशपुराण 23.1-7
(3) जम्बूद्वीप का चौथा कुलाचल । महापुराण 5.109, 36. 48, 63.193, पद्मपुराण 105.157-158, हरिवंशपुराण 5.15
(4) नील पर्वत । यह वैडूर्यमणिमय है । विदेहक्षेत्र के आगे स्थित है । इसके नौ कूट हैं । इनके नाम हैं― 1. सिद्धायतनकूट, 2. नीलकूट, 3. पूर्वविदेहकूट, 4. सीताकूट, 5. कीर्तिकूट, 6. नरकान्तककूट, 7. अपरविदेहकूट, 8. रम्यककूट, और 9 अपदर्शनकूट । इनकी ऊँचाई और मूल की चौड़ाई सौ योजन, बीच की चौड़ाई पंचहत्तर योजन और ऊर्ध्व भाग की चौड़ाई पचास योजन है । महापुराण 4.51-52 । हरिवंशपुराण 5.99-101
(5) एक वन यह तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ की दीक्षाभूमि थी । महापुराण 67.41
(6) राम का पक्षधर एक विद्याधर यह सुग्रीव के चाचा किष्कुपुर के राजा ऋक्षराज और उसकी रानी हरिकान्ता का पुत्र तथा नल का भाई था । लंका-विजय के बाद राम ने इसे किष्किन्ध नगर का राजा बनाया था । अन्त में इसने राज्य का परित्याग कर दीक्षा धारण कर ली थी । महापुराण 68.621-622, पद्मपुराण 9.13, 88. 40, 119.39-40