पराशर
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
पाण्डवपुराण/7/ श्लोक-राजा शान्तनु का पुत्र (76) तथा गांगेय (भीष्म) का पिता था (78-80)। एक समय धीरवर की कन्या गुणावती पर मोहित हो गया और ‘उसकी सन्तान को ही राज्य मिलेगा’ ऐसा वचन देकर उससे विवाह किया (83-115)।
पुराणकोष से
हस्तिनापुर नगर के कौरववंशी राजा शक्ति और उसकी रानी शतकी का पुत्र । यह मत्स्य कुल में उत्पन्न राजपुत्री सत्यवती से विवाहित हुआ था । महर्षि व्यास का यह पिता था । महापुराण 70. 101-103