पीठिका
From जैनकोष
(1) विदेह क्षेत्र के जंबूस्थल में निर्मित इस नाम का एक स्थान । यह मूल में 12, मध्य में 8, और अंत में 4 कोस चौड़ी है । इसके नीचे चारों ओर छ: वेदिकाएँ है । यहाँ देवों के तीस योजन चौड़े और पचास योजन ऊँचे अनेक भवन निर्मित है । हरिवंशपुराण 5. 171-182
(2) महापुराण के प्रथम तीन पर्वों की विषयवस्तु । महापुराण 4.2