सहस्रग्रीव
From जैनकोष
(1) बलि के वंश में हुआ एक विद्याधर राजा । हरिवंशपुराण 25.36
(2) जंबूद्वीप के भरतक्षेत्र में स्थित विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी के मेघकूट नगर के राजा विनमि विद्याधर के वंश में हुआ रावण का पूर्वज एक विद्याधर राजा । यह यहाँ से निकाले जाने पर लंका गया था । मातग्रीव इसका पुत्र था । रावण इसी की वंश परंपरा में हुआ । महापुराण 68.7-12