सुनंदा
From जैनकोष
(1) गजपुर के राजा सुप्रतिष्ठ की रानी । सुदृष्टि इसका पुत्र था । महापुराण 70.52, हरिवंशपुराण 34.43, 46
(2) तीर्थंकर वृषभदेव की दूसरी रानी । बाहुबली इसका पुत्र और सुन्दरी पुत्री थी । राजा कच्छ और महाकच्छ की यह बहिन थी । महापुराण 15.70, 16. 8, पद्मपुराण 3.260, हरिवंशपुराण 9.18,22, पांडवपुराण 2.133
(3) भरतक्षेत्र के मलय देश में भद्रपुर नगर के राजा दृढ़रथ की रानी । तीर्थङ्कर शीतलनाथ की ये जननी थी । महापुराण 56.24, 28-29, पद्मपुराण 20.46
(4) जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में एकक्षेत्र नगर के एक वणिक् की स्त्री । धनदत्त इसका पुत्र था । पद्मपुराण 106.10-11