सुभीम
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == राक्षसों का इन्द्र। इसने सगर चक्रवर्ती के प्रतिद्वन्दी के पुत्र मेघवाहन को अजितनाथ भगवान् के समवसरण में अभयदानार्थ लंका का राज्य दिया था। ( पद्मपुराण/5/160 )।
पुराणकोष से
(1) राजा धृतराष्ट्र और रानी गान्धारी का दसवाँ पुत्र । पांडवपुराण 8.194
(2) राक्षसों का इन्द्र । इनमें सगर चक्रवर्ती के प्रतिद्वन्दी मेघवाहन को तीर्थंकर अजितनाथ के समवसरण में अभयदान देकर लंका का राज्य दिया था । पांडवपुराण 5.149, 158-160