अक्षय
From जैनकोष
(1) समवसरण के उत्तरीय गोपुर के आठ नामों में सातवाँ नाम । हरिवंशपुराण 57.60 देखें आस्थानमंडल
(2) कौरव वंश का एक कुमार जिसने जरासंध-कृष्ण युद्ध में अभिमन्यु को दस बाणों से विद्ध किया था । पांडवपुराण 20.20
(3) जिनेंद्र का एक गुण । इसकी प्राप्ति के लिए ‘अक्षयाय नम:’ यह पीठिका-मंत्र बोला जाता है । महापुराण 40.13
(4) सौधर्मेंद्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25.114