सिंहचंद्र
From जैनकोष
(1) भरतक्षेत्र में सिंहपुर नगर के राजा सिंहसेन और रानी रामदत्ता का पुत्र । यह पूर्वभव में प्रांत रामदत्ता के स्नेहवश निदान के कारण इंद्रत्व की उपेक्षा कर रामदत्ता का पुत्र हुआ था । इसका छोटा भाई पूर्णचंद्र था । राहुभद्र गुरु के समीप इसके दीक्षित हो जाने पर पूर्णचंद्र राज्यसिंहासन पर बैठा था । महापुराण 59.146, 192, 202-203, हरिवंशपुराण 27.20-24, 45-47, 58-59
(2) आगामी पाँचवाँ बलभद्र । महापुराण 76.486, हरिवंशपुराण 60. 568
(3) जंबूद्वीप में मृगांकनगर के राजा हरिचंद्र का पुत्र । यह मरकर आहारदान के प्रभाव से देव हुआ था । पद्मपुराण 17. 150-152