दशपूर्वी
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == देखें श्रुतकेवली ।
पुराणकोष से
दस पूर्वों के ज्ञाता मुनि । महावीर के निर्वाणोपरांत एक सौ बासठ वर्ष बाद एक सौ तेरासी वर्ष के समय में दस पूर्वों के ज्ञाता ग्यारह आचार्य हुए हैं― विशाखाचार्य, प्रोष्ठिलाचार्य, क्षत्रियाचार्य, जयाचार्य, नागसेनाचार्य, सिद्धार्थाचार्य, घृतिषेणाचार्य, विजयार्धचार्य, बुद्धिमदाचार्य, गंगदेवाचार्य और, धर्मसेनाचार्य । महापुराण 2.140-145 हरिवंशपुराण 1. 58, 60.479-481