मृगावती
From जैनकोष
(1) भरतक्षेत्र के सुरम्य देश में पोदनपुर के राजा प्रजापति की रानी । यह प्रथम नारायण त्रिपृष्ठ की जननी थी । महापुराण 57. 84-85, 62.90, 74.119-122, पद्मपुराण 20.225, वीरवर्द्धमान चरित्र 3.61-63
(2) रावण की रानी । पद्मपुराण 77.13
(3) भरतक्षेत्र का एक देश । दशार्णपुर इसी देश में था । महापुराण 71.291, पांडवपुराण 11.55
(4) भरतक्षेत्र के विजयार्ध की उत्तरश्रेणी में हरिपुर नगर के राजा पवनगिरि विद्याधर की रानी । यह सुमुख के जीव की जननी थी । हरिवंशपुराण 15.21-23
(5) वैशाली नगरी के राजा चेटक और रानी सुभद्रा की दूसरी पुत्री तथा प्रियकारिणी की छोटी बहिन । यह कौशांबी के राजा शतानीक से विवाही गयी । चंदना इसकी छोटी बहिन और उदयन इसका पुत्र था । महापुराण 75.3-9, 64