हेमरथ
From जैनकोष
(1) अश्वपुर नगर का राजा । यह दृढ़रथ द्वारा मारा गया था । मरकर यह कैलास पर्वत की पर्णकांता नदी के किनारे सोम नामक तापस हुआ था । महापुराण 63.265-267, पांडवपुराण 4.27
(2) पोदनपुर नगर के राजा उदयाचल और रानी अर्हच्छ्री का पुत्र । इसकी जिनपूजा में विभोर होकर महारक्ष नृत्य करके अपने पुण्यबंध के फलस्वरूप मरकर यक्ष हुआ । पद्मपुराण 5.346-350 देखें महारक्ष
(3) इक्ष्वाकुवंशी राजा चतुर्मुख का पुत्र और शतरथ का पिता । पद्मपुराण 20. 153