रलचूल
From जैनकोष
एक देव । इसने राम-लक्ष्मण के स्नेह की परीक्षा ली थी । यह मृगचूल देव को अपने साथ लेकर स्वर्ग से अयोध्या आया तथा अयोध्या में इसने अंतःपुर की स्त्रियों का मायामय रुदन बताकर लक्ष्मण को राम का मरण दर्शाया था । इससे लक्ष्मण राम का मरण जानकर प्राण रहित हो गये थे । यह देव लक्ष्मण को निर्जीव देख लक्ष्मण का इसी प्रकार मरण होना होगा ऐसा विचार करता हुआ सौधर्म स्वर्ग लौट गया था । (पद्मपुराण 115.2-16)