वसुमती
From जैनकोष
(1) चेदिराष्ट्र के संस्थापक अभिचंद्र की रानी । राजा वसु की यह जननी थी । हरिवंशपुराण 17.36-37
(2) विदेहक्षेत्र के मंगलावती देश में रत्नसंचयपुर के राजा अजितंजय की रानी । यह युगंधर की जननी थी । महापुराण 7.90-91
(3) विजयार्ध पर्वत पर स्थित उत्तरश्रेणी की सत्रहवीं नगरी । महापुराण 19.80
(4) भरतक्षेत्र के आर्यखंड की एक नदी । दिग्विजय के समय भरतेश की सेना यहाँ आयी थी । महापुराण 29.63
(5) जंबूद्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में पुष्कलावती देश के अरिष्टपुर नगर के राजा वासव की रानी । सुषेण की यह जननी थी। आयु के अंत में मरकर यह भीलनी हुई। महापुराण 71.400-403
(6) कुबेरमित्र राजसेठ की पुत्री । यह राजा लोकपाल की रानी थी । मवु0 46.62