वंग
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
देखें वंग ।
पुराणकोष से
जंबूद्वीप में भरतक्षेत्र की पूर्व दिशा में स्थित इंद्र द्वारा निर्मित एक देश । दिग्विजय के समय यहाँ के राजा ने हाथी भेंट में देकर भरतेश को नमस्कार किया था । तीर्थंकर वृषभदेव, नेमिनाथ और महावीर विहार करते हुए यहाँ आये थे । तीर्थंकर मल्लिनाथ यहाँ के राजा कुंभ के घर जन्मे थे और इसी देश की मिथिला नगरी में विजय महाराज के घर तीर्थंकर नमिनाथ का जन्म हुआ था । महापुराण 16.152, 25.287-288, 29.38, 66.20, 34, 69.18-19, 31, पद्मपुराण 37.21, हरिवंशपुराण 59.111, पांडवपुराण 1. 132