सकलदत्ति
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
अपने वंश की प्रतिष्ठा के लिए पुत्र को समस्त कुल पद्धति तथा धन के साथ अपना कुटुंब समर्पण करने को सकल दत्ति (वा अन्वयदत्ति) कहते हैं।40।
( चारित्रसार/43/6 ); ( सागार धर्मामृत/7/27-28 )अधिक जानकारी के लिए देखें दान - 1।
पुराणकोष से
दत्ति के चार भेदों में एक भेद । अपने वंश की प्रतिष्ठा के लिए पुत्र को कुलपद्धति तथा धन के साथ अपना कुटुंब सौंपना सकलदत्ति कहलाती है । महापुराण 38.40-41