कार्यसमा जाति
From जैनकोष
न्या.सू./मू. व टी./५/१/३७/३०४ प्रयत्नकार्यानेकत्वात्कार्यसम:।३७। प्रयत्नानन्तरीयकत्वादनित्य: शब्द इति यस्य प्रयत्नानन्तरमात्मलाभस्तत् खल्वभूत्वा भवति यथा घटादिकार्यमनित्यमिति च भूत्वा न भवतीत्येतद्विज्ञायते। एवमवस्थिते प्रयत्नकार्यानेकत्वादिति प्रतिषेध उच्यते।=प्रयत्न के आनन्तरीयकत्व (प्रयत्न से उत्पन्न होने वाला) शब्द अनित्य है जिसके अनन्तर स्वरूप का लाभ है, वह न होकर होता है, जैसे घटादि कार्य अनित्य है, और जो होकर नहीं होता है, ऐसी अवस्था रहते ‘प्रयत्नकार्यानेकत्वात्’ यह प्रतिषेध कहा जाता है। (श्लो.वा.४/न्या.४४६/५४२/५)।